गुरुपूर्णिमा पर पावापुरी में भव्य महोत्सव, श्रद्धालुओं ने लिया भक्ति और सामाजिक जागरूकता का संदेश

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ ।गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर विश्व धर्म जागृति अभियान के तत्वावधान में पावापुरी स्थित ठाकुर सहदेव मंदिर मैदान में भव्य महोत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन में हजारों श्रद्धालु श्रद्धा और भक्ति के साथ शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक गुरुवंदना से हुआ, जिसके पश्चात भजन संध्या और प्रवचन की श्रृंखला में श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर डटे रहे।

कार्यक्रम के मुख्य प्रवचनकर्ता श्री सुबोध जी महाराज ने शिष्यों और श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा,

“वर्तमान समय में समाज को योग्य मार्गदर्शकों और सक्षम प्रशासकों की अत्यंत आवश्यकता है। दुर्भाग्यवश ऐसे सज्जनजन या तो उपेक्षित हैं या हाशिए पर डाल दिए गए हैं। इसी कारण समाज में दिशाहीनता, सामाजिक विषमता और राजनीतिक भ्रष्टाचार बढ़ रहा है। नैतिक मूल्यों का पतन हो रहा है और धन ही सफलता का मानक बनता जा रहा है।”

उन्होंने आगे कहा कि
“जब तक सज्जन लोग अन्याय के खिलाफ प्रतिकार नहीं करेंगे और समाज उन्हें समर्थन नहीं देगा, तब तक परिवर्तन संभव नहीं है। सज्जनों को कायर नहीं, समाज का नेतृत्वकर्ता बनना होगा। सकारात्मक सोच और आत्मबल को जाग्रत करना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है।”
श्री सुबोध जी महाराज ने विश्व धर्म जागृति अभियान के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह अभियान व्यक्ति को यथार्थ सत्य का बोध कराकर धर्म और सत्कर्म की राह पर अग्रसर करता है, जिससे न केवल व्यक्ति का बल्कि समस्त मानव समाज का कल्याण संभव हो सके।

मंच से हंसराज, आनंद राज, आदित्य राज, शैलेन्द्र कुमार, नागेंद्र कुमार, उदेश शर्मा, जितेन्द्र कुमार, अर्जुन प्रसाद, राजकुमार, कुणाल कुमार, सतीश कुमार, श्रवण कुमार,
तथा महिलाओं में इन्दु देवी, कस्तुरी देवी, धर्मशीला देवी, राजो देवी, बसंती देवी, अल्पना देवी, रूपा कुमारी, निक्की कुमारी, यशोदा देवी, ममता देवी, रेणु देवी, रीना देवी और टिंकू देवी ने भी अपने विचार रखे और गुरुपूर्णिमा की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम का समापन भक्तिभाव और सामूहिक प्रार्थना के साथ हुआ।

Leave a Comment