जीडीएम कॉलेज हरनौत में स्नातक द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा शुरू, पहले दिन परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न

Written by Subhash Rajak

Published on:

हरिओम कुमार
हरनौत(अपना नालंदा)। स्थानीय जीडीएम कॉलेज हरनौत में बुधवार से स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा के आयोजन के लिए यहां केंद्र बनाए गए हैं।

कॉलेज के बड़ा बाबू गौरीशंकर प्रसाद ने बताया कि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित स्नातक द्वितीय सेमेस्टर सत्र की परीक्षा बुधवार से शुरू हुई। यह परीक्षा 2 सितंबर तक चलेगी। परीक्षा दो पालियों में ली जा रही है। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक आयोजित की जा रही है।

इस सेंटर पर पटना जिले के रामलखन सिंह यादव कॉलेज, बख्तियारपुर के परीक्षार्थियों का केंद्र भी बनाया गया है। पहले दिन प्रथम पाली में लगभग 1200 और द्वितीय पाली में करीब 1300 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया।

पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण और किसी प्रकार के कदाचार से मुक्त संपन्न हुई। परीक्षा देकर निकलते हुए छात्रों के चेहरे पर प्रसन्नता झलक रही थी।

Leave a Comment