रैतर और चोरसुआ पंचायतों में “सरकार आपके द्वार” शिविर का आयोजन, कल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
गिरियक । गिरियक प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शनिवार को अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविर ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों तक पहुँचाना था।

रैतर पंचायत के रैतर गांव में यह शिविर बीडीओ पवन कुमार ठाकुर की अगुवाई में आयोजित हुआ, जबकि चोरसुआ पंचायत में इसका आयोजन पंचायत सरकार भवन पर बीपीआरओ सीमा खातून के नेतृत्व में हुआ।

रैतर शिविर में बीडीओ ने दी योजनाओं की जानकारी
रैतर कैंप में बीडीओ पवन कुमार ठाकुर ने उपस्थित ग्रामीणों को बिहार सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, नल-जल योजना, गली-नाली योजना, स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा से संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार अब सीधे गाँवों तक पहुँच रही है ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी योजनाओं से वंचित न रहे।

चोरसुआ में महिलाओं के लिए आयोजित हुई गोदभराई रस्म
चोरसुआ पंचायत सरकार भवन पर आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 10 की महिला आंगनवाड़ी सेविका गुड़िया कुमारी और महिला पर्यवेक्षिका मिताली महेश्वरी की देखरेख में धात्री महिलाओं के लिए पारंपरिक गोद भराई की रस्म अदा की गई।
इस अवसर पर बीपीआरओ सीमा खातून ने ग्रामीण दलितों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की योजनाएं आपकी अपनी योजनाएं हैं। किसी भी प्रकार की अवैध वसूली या भ्रष्टाचार की शिकायत सीधे डीएम से करें। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे किसी भी योजना में अनियमितता का मिलकर विरोध करें और जागरूक बने रहें।

इस जागरूकता शिविर में बीडीओ पवन ठाकुर, बीपीआरओ सीमा खातून, बीडब्लूओ राजीव कुमार सहित कई अन्य सरकारी कर्मी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave a Comment