अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। मत्स्य पालन व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के निर्देशानुसार जिला मत्स्य पदाधिकारी-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, नालंदा द्वारा जिले के मछुआरों, मत्स्य पालकों, स्वयं सहायता समूहों (SHGs), छोटे उद्यमों, सहकारी समितियों और मत्स्य किसान संगठनों को प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह योजना (PM-MKSSY) के तहत 35% तक प्रदर्शन अनुदान (Performance Grant) देने की घोषणा की गई है।
यह अनुदान अधिकतम ₹2 करोड़ तक हो सकता है और इसका उद्देश्य मत्स्य उत्पादन, प्रोसेसिंग और गुणवत्ता सुधार को बढ़ावा देना है, जिससे न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि मत्स्य पालकों की आय में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी। योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक लाभार्थियों को एनएफडीपी पोर्टल (nfdp.dof.gov.in) पर आज ही पंजीकरण करना अनिवार्य है।
स्व-पंजीकरण करने वाले लाभार्थियों को ₹100 की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।
पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज:
आधार नंबर
आधार से लिंक मोबाइल नंबर
बैंक खाता विवरण
एनएफडीपी (NFDP) पोर्टल के माध्यम से न केवल अनुदान की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, बल्कि मछुआरों और उनके संगठनों को प्रशिक्षण, वित्तीय योजना और डिजिटल पहचान भी प्रदान की जा रही है। इससे असंगठित मत्स्य क्षेत्र को संगठित करने में मदद मिल रही है।एनएफडीपी पोर्टल पर मत्स्य पालन से जुड़ी सभी इकाइयाँ — चाहे वे व्यक्तिगत हों या समूह आधारित — जैसे SHGs, सहकारी समितियाँ, निजी कंपनियाँ और सार्वजनिक क्षेत्र की संस्थाएँ — पंजीकरण करा सकती हैं।
अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें:
nfdp.dof.gov.in




