गोखुलपुर पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान, नियम उल्लंघन पर वसूला जुर्माना

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत । गोखुलपुर थाना पुलिस ने रविवार को पुलिस अधीक्षक भारत सोनी के निर्देश पर अपराध नियंत्रण और यातायात नियमों के अनुपालन के उद्देश्य से वाहन चेकिंग अभियान चलाया।

थानाध्यक्ष शिवम कुमार सुमन ने बताया कि यह अभियान बोधनगर बाजार स्थित बजरंगी मोड़ के पास चलाया गया। चेकिंग के दौरान ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के एक मामले में एक वाहन चालक से एक हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।

इस अभियान के दौरान पुलिस ने डिक्की, वाहन के कागजात समेत कार और अन्य वाहनों की गहनता से जांच की। थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराध नियंत्रण के साथ-साथ सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह विशेष जांच अभियान चलाया गया।

वाहन जांच के क्रम में पुलिस ने वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, कार चालकों को सीट बेल्ट लगाने, वाहन की गति पर नियंत्रण रखने और सभी जरूरी कागजात साथ रखने के लिए जागरूक किया।

Leave a Comment