विजय प्रकाश उर्फ पिंनु
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)।एनसीए ग्राउंड, बड़ी दरगाह में चल रहे रणधीर वर्मा अंडर-19 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट (मगध ज़ोन) के दूसरे मुकाबले में बुधवार को गया की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नवादा को 51 रन से पराजित किया।
गया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 46 ओवरों में सभी विकेट खोकर 204 रन बनाए। जवाब में नवादा की टीम 39.5 ओवर में 153 रन बनाकर सिमट गई, और मैच 51 रन से हार गई।
गया की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाले आयुष कुमार को ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।
इस मौके पर नालंदा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष अजय कुमार, सचिव गोपाल सिंह, कोषाध्यक्ष मनोरंजन कुमार, संयुक्त सचिव संजीव कुमार, पूर्व सचिव सय्यद जावेद इकबाल, नवादा जिला क्रिकेट संघ के सचिव मनीष कुमार, मीडिया प्रभारी संतोष पांडेय, वरिष्ठ अम्पायर परवेज मुस्तफा, आयोजन प्रभारी कोच हैदर अली, अंकित, मनीष, बिक्रम सोलंकी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाने के लिए नालंदा जिला संघ को शुभकामनाएं दीं।
निर्णायक की भूमिका में स्टेट पैनल अम्पायर आशुतोष और नीरज कुमार ने अहम जिम्मेदारी निभाई।
स्कोरर के रूप में बीसीए स्कोरर क्षितिज प्रियदर्शी और कुंदन कुमार ने उत्कृष्ट कार्य किया।
कल का मुकाबला नालंदा बनाम नवादा के बीच खेला जाएगा, जिसे लेकर खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों में उत्साह बना हुआ है।




