बिना अंडरपास फाटक बंद! विजवनपर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे रास्ता जाम, स्थानीय लोग आक्रोशित

Written by Sanjay Kumar

Published on:

बिहारशरीफ। बख्तियारपुर-रजौली फोरलेन पर स्थित पावापुरी रोड रेलवे स्टेशन के पास विजवनपर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे बने फाटक को बुधवार की आधी रात को अचानक बंद कर दिया गया। रेलवे ने सड़क पर बड़े-बड़े स्लैब रखकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। मशीनों की आवाज सुनकर जब लोग जागे तो देखा कि सड़क पर स्लैब रख दिए गए हैं। विरोध के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क से एक हिस्से का स्लैब हटाकर आवागमन बहाल कर दिया।

स्थानीय निवासी श्रीकांत पांडे और नागेंद्र कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि रेलवे ने बिना अंडरपास बनाए फाटक को जबरन बंद कर दिया। इससे मोहल्ले के लोगों को 5-10 किलोमीटर अतिरिक्त सफर करना पड़ेगा। इसके अलावा आपातकालीन परिस्थितियों में एंबुलेंस और दमकल वाहनों को भी लंबा रास्ता तय करना होगा। फाटक बंद होने से बिहारशरीफ नगर निगम के वार्ड नंबर 50 समेत दर्जनों गांव प्रभावित होंगे।

इस मामले में नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने भरोसा दिलाया कि वह इसे रेल मंत्रालय के समक्ष उठाएंगे। वहीं, सदर एसडीओ काजले वैभव नितिन ने कहा कि उन्हें रेलवे द्वारा कोई सूचना नहीं दी गई है। आरपीएफ इंस्पेक्टर जवाहर लाल के अनुसार, एनएच-20 पर ओवरब्रिज चालू होने के कारण रेलवे ने फाटक बंद करने का निर्देश दिया था। हालांकि, स्थानीय लोगों के विरोध के चलते इसे अस्थायी रूप से खोल दिया गया है। रेलवे जल्द ही इसे फिर से बंद करने की तैयारी कर रहा है।

Leave a Comment