रन्नु विगहा में धूमधाम से मनाया गया गणेश उत्सव, शोभायात्रा के साथ संपन्न हुआ विसर्जन

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बेन। बेन थाना क्षेत्र के बेन पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 1, रन्नु विगहा गांव में इस वर्ष गणेश उत्सव बड़े धूमधाम और श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर उत्सव में भाग लिया और गणपति बप्पा की प्रतिमा की पूजा-अर्चना पूरे हर्षोल्लास के साथ की।

गांव में कई दिनों तक धार्मिक माहौल बना रहा। पूजा स्थल पर सुबह-शाम आरती, भजन-कीर्तन और सामूहिक प्रार्थना का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं, युवाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ग्रामीणों ने बताया कि गणेश उत्सव न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है बल्कि यह आपसी भाईचारा और सामाजिक एकता को भी मजबूत करता है।

शुक्रवार की संध्या को प्रतिमा विसर्जन का कार्यक्रम पूरे धूमधाम से संपन्न हुआ। इस दौरान गणेश जी की प्रतिमा को शोभायात्रा के रूप में पूरे गांव में घुमाया गया। हर दरवाजे पर ग्रामीणों ने श्रद्धा और आस्था के साथ पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद उत्साह और जयकारों के बीच प्रतिमा का विधिवत विसर्जन किया गया।

पूरे आयोजन में ग्रामीणों का उत्साह देखने लायक था। बच्चों और युवाओं ने रंग-बिरंगे झंडे और फूलों से यात्रा को सजाया, जबकि महिलाओं ने मंगलगीत गाकर वातावरण को और भी भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम के सफल संचालन में पूरे गांव के लोगों का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment