संजय कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। 172 बिहारशरीफ विधानसभा के भविष्य के विधायक प्रत्याशी मनोज कुमार तांती ने आज सोमवार को रहुई प्रखंड के पंचायत सोनसा गांव में हरिपुर, सलमाबाद और गोविंदपुर के ग्रामीणों के साथ जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामवासियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उनका निदान करने का आश्वासन दिया।मनोज कुमार तांती ने आरोप लगाया कि वर्तमान विधायक ने क्षेत्र के विकास के लिए कोई विशेष कार्य नहीं किया है, जिससे जरूरी कार्यों के लिए ग्रामीणों को स्वयं पहल करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला, तो वे सभी मूलभूत समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान आयोजनकर्ता दया पासवान, संजीव कुमार, नीतीश कुमार शर्मा, लालजीत धानुका, स्वदेशी चौहान, अमित ताती, शंकर पासवान, करू यादव सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे। उन्होंने मनोज कुमार तांती की बातों को ध्यान से सुना और उनसे ग्रामीण समस्याओं के शीघ्र समाधान की उम्मीद जताई।