अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत । स्थानीय प्रखंड के तेलमर गांव स्थित नवनिर्मित हनुमान लला मंदिर परिसर में एक निजी हॉस्पिटल द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर हनुमान जी की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर 19 से 26 मई तक आयोजित महायज्ञ के अवसर पर लगाया गया।
इस मौके पर मुखिया विद्यानंद बिंद ने बताया कि महायज्ञ के दौरान स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों को राहत देने की कोशिश की गई। बख्तियारपुर स्थित एक निजी अस्पताल की चिकित्सकों की टीम ने शिविर में आए मरीजों की नि:शुल्क जांच और उपचार किया। शिविर का संचालन शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे मरीजों का ब्लड प्रेशर, शुगर, हार्ट, श्वास आदि की जांच की गई। इसके साथ ही डॉक्टरों द्वारा नि:शुल्क दवाओं का भी वितरण किया गया। शिविर में 100 से अधिक मरीजों की जांच की गई और उन्हें आवश्यक दवाएं दी गईं।
चिकित्सकों की टीम में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका कुमारी, फिजिशियन डॉ. मुकेश कुमार, सिनियर नर्सिंग स्टाफ सौरभ गांगुली, रानी कुमारी शामिल रहे। इसके अलावा अजीत पासवान, मिथिलेश कुमार, मनोज कुमार, नरेंद्र, बृदी आदि भी शिविर के आयोजन में सक्रिय रूप से मौजूद थे।
ग्रामीणों ने नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा मिलने पर संतोष और आभार व्यक्त किया।







