अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। रामनवमी के अवसर पर अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल दीघा घाट, पटना एवं ‘शंखनाद’ साहित्यिक मंडली के संयुक्त तत्वावधान में बबुरबन्ना मोहल्ले स्थित पाठशाला स्कूल परिसर में नि:शुल्क नेत्र जांच एवं दवा वितरण शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में कुशल नेत्र चिकित्सक डॉ. प्रीति कुमारी, डॉ. ऋतु गुप्ता एवं डॉ. खुशबू कुमारी ने 138 लोगों की जांच की, जिनमें 45 मोतियाबिंद रोगी चिन्हित किए गए। इनका ऑपरेशन 7 अप्रैल को निःशुल्क किया जाएगा।
‘शंखनाद’ के महासचिव राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि यह मंच समाजसेवा के लिए प्रतिबद्ध है। कोषाध्यक्ष सरदार वीर सिंह ने लोगों से गरीबों की सेवा में भागीदारी की अपील की।
मौके पर धीरज कुमार, मो. सरफराज अहमद, अमर सिंह, यशपाल सिंह सहित कई समाजसेवी मौजूद रहे।