बिजली उपभोक्ताओं को साइबर जाल में फंसा रहे ठग, फर्जी मैसेज और कॉल से कर रहे बैंक खातों पर सेंधन

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। साइबर ठगों की नजर अब बिजली उपभोक्ताओं पर है। हाल के दिनों में कई उपभोक्ताओं को फर्जी मैसेज और कॉल के जरिए ठगा गया है। ये अपराधी उपभोक्ताओं को बकाया बिजली बिल या नए कनेक्शन की प्रक्रिया के नाम पर फर्जी लिंक भेजते हैं और उन्हें डराते हैं कि समय पर भुगतान नहीं होने पर बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा या नया कनेक्शन शुरू नहीं किया जाएगा।

जैसे ही उपभोक्ता दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करते हैं, कॉल काट दी जाती है और तुरंत दूसरा मैसेज आता है जिसमें लिंक पर क्लिक कर भुगतान करने को कहा जाता है। उपभोक्ता जैसे ही लिंक पर क्लिक करते हैं, उन्हें ओटीपी (OTP) देने को कहा जाता है, जिसके बाद बैंक खाते से राशि उड़ा ली जाती है।

जानकारी के मुताबिक, साइबर ठग उपभोक्ताओं को स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स जैसे AnyDesk या Viewer App डाउनलोड करने को कहते हैं। जैसे ही उपभोक्ता इन ऐप्स को इंस्टॉल करते हैं, उनके मोबाइल पर साइबर अपराधियों का पूरा नियंत्रण हो जाता है। इसके बाद कुछ छोटे ट्रांजैक्शन के बहाने वे बैंक अकाउंट की पूरी जानकारी हासिल कर बड़ी रकम ट्रांसफर कर लेते हैं।

पुलिस एवं साइबर सेल की अपील है कि ऐसे किसी भी मैसेज या कॉल पर विश्वास न करें। बिजली विभाग कभी भी मोबाइल लिंक के माध्यम से भुगतान करने का निर्देश नहीं देता है। किसी भी संदेहजनक कॉल या मैसेज की तुरंत निकटतम थाना या साइबर क्राइम शाखा में सूचना दें।

Leave a Comment