मोहम्मद जियाउद्दीन
इस्लामपुर (अपना नालंदा)। कार्य में लगातार लापरवाही एवं आम जनता के साथ अनुचित व्यवहार की शिकायत मिलने के बाद नालंदा पुलिस कप्तान भारत सोनी ने कड़ा कदम उठाते हुए इस्लामपुर थाना में पदस्थापित एक दारोगा समेत चार पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबित पुलिस कर्मियों में दारोगा तौकिर खान, सिपाही मो. आसिफ, लव कुमार सिंह, करण कुमार एवं चालक सिपाही जीतू कुमार शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिसकर्मियों के विरुद्ध लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि वे अपने कर्तव्यों के निर्वहन में ढिलाई बरत रहे थे तथा जनता के प्रति व्यवहार भी संतोषजनक नहीं था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान ने हिलसा–2 इस्लामपुर डीएसपी कुमार ऋषि राज को जांच की जिम्मेदारी सौंपी। जांच रिपोर्ट में आरोप सही पाए जाने पर सभी पुलिसकर्मियों को सामान्य जीवन-यापन भत्ता पर निलंबित करने का आदेश जारी किया गया।
पुलिस कप्तान भारत सोनी ने कहा कि विभागीय कार्य में लापरवाही या जनता के साथ गलत व्यवहार किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं होगा। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि पुलिसकर्मी यदि अपने दायित्वों को ईमानदारी से नहीं निभाते हैं, तो उन पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
इस्लामपुर थाने में एक दारोगा समेत चार पुलिस कर्मियों के एक साथ निलंबन की खबर फैलते ही थाना परिसर एवं पुलिस महकमे में हलचल मच गई है। यह कार्रवाई पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है और इसे सख्त प्रशासनिक कदम के रूप में देखा जा रहा है।
लापरवाही पर इस्लामपुर में दारोगा समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित
Written by Sanjay Kumar
Published on:




