विजय प्रकाश उर्फ पिन्नु
नूरसराय (अपना नालंदा)।ग्रामीण विकास मंत्री सह स्थानीय विधायक श्रवण कुमार ने गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र में कुल 4 करोड़ 85 लाख रुपये की लागत से बनने वाली कई महत्वपूर्ण सड़कों का शिलान्यास किया। इसमें टी-01 से यमुनापुर डीह, डीपीएस मेयार से सरदार बिगहा, सोहसराय-नूरसराय पथ से जयप्रकाशपुर, अंधना बारा से झामा, तथा अंधना बारा रोड से झामा डीह तक बनने वाली सड़कों का निर्माण शामिल है।
मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार की नीतियों का लाभ आज हर गांव और हर मोहल्ले तक पहुँच रहा है। बिहार ने बीते वर्षों में बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य समेत हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महाभारत के अर्जुन की तरह एक लक्ष्य पर केंद्रित होकर बिहार के सर्वांगीण विकास का संकल्प लिया है। उनकी दूरदर्शी नीतियों के कारण आज बिहार की सूरत बदली है और राज्य को नई पहचान मिली है।
मंत्री ने बताया कि सरकार की ओर से
हर परिवार को 125 यूनिट बिजली मुफ्त,
पात्र लोगों को 1100 रुपये सामाजिक सुरक्षा पेंशन,
युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार के अवसर,
तथा महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में लगातार पहल की जा रही है।
उन्होंने कहा कि “नीतीश सरकार के कार्यकाल में सूबे में सड़कों का जाल बिछ रहा है, जिसके चलते अब गांव भी शहर से सुंदर और सुविधाजनक बनते जा रहे हैं।”
इस अवसर पर नरेंद्र कुमार निराला, अमरेंद्र कुमार, अविनाश कुमार मौर्य, सिकंदर चौहान, बबलू कुमार, मंटू महतो, मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार, रजनीश कुमार सहित अनेक स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।