पूर्व मंत्री बोले — “NDA की विदाई तय, बिहार में बनेगी महागठबंधन की सरकार!”

Written by Subhash Rajak

Published on:


दीपनगर में कांग्रेस प्रत्याशी कौशलेन्द्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया का चुनावी कार्यालय उद्घाटित

संजय कुमार
बिहारशरीफ। नालंदा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कौशलेन्द्र उर्फ छोटे मुखिया के चुनावी कार्यालय का शुक्रवार को दीपनगर बाजार में भव्य उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ी। महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी ने दिखा दिया कि गठबंधन पूरा दम लगाकर मैदान में है।

मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री कामेश्वर पटेल ने कहा- “14 नवंबर को जब परिणाम आएगा, बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी।” उन्होंने भविष्य की सरकार का खाका भी खींचा- तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री, मुकेश साहनी उपमुख्यमंत्री, और कांग्रेस को भी अहम जिम्मेदारी मिलेगी। पटेल ने कहा कि युवाओं का पलायन रोकना, रोजगार देना, शिक्षा-स्वास्थ्य सुधारना और कानून व्यवस्था ठीक करना नई सरकार की प्राथमिकता होगी। तेजस्वी यादव के बयान का हवाला देते हुए बोले- “जो भी गलती करेगा, सजा पाएगा। यह सरकार किसान, मजदूर, गरीब और बेरोजगारों की होगी।”

NDA पर तीखा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा- “नालंदा में ग्रामीण विकास मंत्री होते हुए भी विकास ठप है। मैं खुद इस विभाग का मंत्री रहा हूं, जानता हूं कितना बजट आता है। यहां सिर्फ लूट और भ्रष्टाचार हुआ है। अब ऐसे मंत्री की विदाई तय है।” पूर्व मंत्री ने दावा किया कि नालंदा में एकतरफा मुकाबला है और कौशलेन्द्र कुमार भारी मतों से जीतेंगे। उद्घाटन में हजारों लोग पहुंचे, जिसने जनता के विश्वास का संदेश दे दिया।
कार्यक्रम में महागठबंधन के सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। नालंदा में अब चुनावी माहौल तेज़ी से गरमा रहा है, और सबकी निगाहें 14 नवंबर के नतीजों पर टिकी हैं।

Leave a Comment