अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत ।स्थानीय प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय कोलावां में सोमवार को विद्यालय शिक्षा समिति के गठन को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वार्ड सदस्य मिंता देवी ने की। इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका निशा सिंहा और संकुल समन्वयक सह आमंत्रित सदस्य विजय कुमार भी उपस्थित रहे।
बैठक में विभिन्न वर्गों से समिति सदस्यों का चयन किया गया। पिछड़ा वर्ग से बेबी देवी और अलका कुमारी, अति पिछड़ा वर्ग से संजीदा खातून और राधा देवी, अनुसूचित जाति से नीलम देवी और डेज़ी देवी, निशक्त वर्ग से अलका देवी तथा सामान्य कोटि से विभा कुमारी को चयनित किया गया। सामान्य वर्ग की एक सीट रिक्त रही, क्योंकि कोई अन्य दावेदार नहीं था।
सदस्यों के शांतिपूर्ण चयन के बाद सचिव पद के लिए सभी चयनित सदस्यों ने दावेदारी जताई। ऐसे में अध्यक्ष और अन्य सदस्यों की सहमति से लॉटरी प्रणाली के माध्यम से सचिव का चयन किया गया, जिसमें नीलम देवी को सचिव पद के लिए चुना गया।
इस अवसर पर वरीय शिक्षिका अंजली, शिक्षक अनुपम, विकास, अंकित, रश्मि, धर्मेंद्र सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।




