संजय कुमार
बिहारशरीफ (अपना नालंदा)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त कोलंबिया से आए विदेशी नागरिकों का जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने भव्य स्वागत किया। मंगलवार को नालंदा जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण कर उन्होंने विदेशी नागरिकों को जिले में चल रहे मतदान प्रक्रिया से अवगत कराया।
जिलाधिकारी ने बताया कि नालंदा जिले में मतदान पूरी तरह स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न हो रहा है। उन्होंने मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सभी मूलभूत सुविधाओं — जैसे पेयजल, शौचालय, दिव्यांगजन हेतु रैंप, छायादार स्थान आदि की जानकारी दी।
प्रखंड कार्यालय बिहारशरीफ स्थित आदर्श मतदान केंद्रों का भी भ्रमण किया गया, जहां विदेशी पर्यवेक्षकों ने मतदाताओं से बातचीत की और व्यवस्थाओं की सराहना की। जिलाधिकारी ने उन्हें जिला समाहरणालय स्थित नियंत्रण कक्ष का भी अवलोकन कराया, जहां से मतदान की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है।
स्मार्ट सिटी भवन में बने नियंत्रण कक्ष में लाइव वेबकास्टिंग, निगरानी कैमरे एवं डिजिटल ट्रैकिंग सिस्टम की विस्तृत जानकारी भी दी गई। जिलाधिकारी ने बताया कि पूरे जिले में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। विदेशी प्रतिनिधियों ने नालंदा में निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और तकनीकी नवाचारों की प्रशंसा की।
विदेशी पर्यवेक्षकों ने देखा नालंदा में निष्पक्ष मतदान की व्यवस्था
Written by Subhash Rajak
Published on:







