बिहार में पहली बार लकवा मरीजों के लिए आवासीय फिजियोथेरेपी सुविधा शुरू, डेज फिजियोथेरेपी सेंटर ने रचा नया इतिहास

Written by Sanjay Kumar

Updated on:

अखिलेंद्र कुमार बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। इलाज और पुनर्वास सेवाओं के क्षेत्र में एक नई पहल करते हुए “डेज फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर” (DPRC) ने बिहार में पहली बार लकवा (पैरालिसिस) के मरीजों के लिए आवासीय (IPD) और ओपीडी फिजियोथेरेपी की सुविधा शुरू की है।

“ए स्टेप टुवार्ड्स बेटर टुमारो” के ध्येय वाक्य के साथ यह सेंटर बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवा मरीजों के लिए राहत दर पर गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान कर रहा है। कमर दर्द, साइटिका, सर्वाइकल दर्द, माइग्रेन, चक्कर आना, घुटनों का दर्द, हाथ-पैरों में सुन्नापन, एड़ी का दर्द, कंधों का जाम होना, सेरेब्रल पाल्सी, लकवा, हड्डी टूटने तथा नस जाम जैसी समस्याओं का उपचार यहां अनुभवी फिजियोथेरेपिस्टों द्वारा किया जा रहा है।

मुख्य फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. सुशांत डे (पीटी), जो NIOH कोलकाता से बीपीटी, JNU जोधपुर से एमपीटी और अमेरिकी जेरियाट्रिक सोसाइटी से पीजीडीजीसी प्रमाणित हैं, के नेतृत्व में यह सेंटर 22 वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ मरीजों को सबूत आधारित (एविडेंस बेस्ड) चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर रहा है।

वे पूर्व में गुजरात के प्रतिष्ठित फिजियोथेरेपी कालेज एवं विभिन्न एडवांस आर्थोपेडिक, न्यूरोलॉजिकल एवं पीडियाट्रिक संस्थानों में भी सेवाएं दे चुके हैं।

इसके अतिरिक्त, इंजीनियर अनिल कुमार, जो NIOH कोलकाता से बीपीओई डिग्रीधारी और RCI पंजीकृत विकलांगता सुधार सलाहकार हैं, तथा ओम प्रकाश आर्य, ऑडियो-स्पीच थेरापिस्ट (NIHH, कोलकाता) भी यहां अपनी सेवाएं दे रहे हैं।सेंटर में मरीजों से मात्र ₹100 का परामर्श शुल्क लिया जाता है।

पता: डेज हाइट्स, डीआरसीसी मेन गेट, नोबल हॉस्पिटल, राणाविगहा, आदर्श बाइपास, सिपाह थाना के पीछे, बिहारशरीफ (नालंदा)।संपर्क सूत्र: 9279193287, 9471649215।”मानव सेवा सर्वोत्तम सेवा” के संकल्प के साथ, डेज फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर चिकित्सा सेवाओं के क्षेत्र में नई उम्मीदें जगा रहा है।

Leave a Comment