अपना नालंदा संवाददाता
राजगीर। राजगीर जू सफारी परिसर में 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जू सफारी के निदेशक राम सुन्दर एम ने की। उन्होंने ध्वज फहराकर देश की आज़ादी के लिए बलिदान देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए वनपाल निरंजन कुमार एवं वनरक्षी राजकुमार मंडल को निदेशक द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया।




