खेत में रखे गेहूं के बोझे में लगी आग, साठ हजार की संपत्ति जलकर राख

Written by Sanjay Kumar

Published on:

मोहम्मद जियाउद्दीन
इस्लामपुर (अपना नालंदा)। इस्लामपुर थाना क्षेत्र के बुढ़ानगर देवी स्थान के निकट शनिवार की रात खेत में रखे गेहूं के बोझे में अचानक आग लग गई, जिससे भारी नुकसान हो गया।

भुक्तभोगी मिलन यादव ने बताया कि शनिवार रात उन्हें सूचना मिली कि उनके खेत में रखे गेहूं के बोझों में आग लगी है। सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि खेत में रखे लगभग डेढ़ सौ गेहूं के बोझे धू-धू कर जल रहे हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उस पर काबू पाना संभव नहीं हो सका।

इसके बाद उन्होंने स्थानीय थाना को सूचना दी। मौके पर अग्निशामक दस्ता पहुंचा और आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक सारा गेहूं जलकर राख हो चुका था।

मिलन यादव ने आशंका जताई कि किसी असामाजिक तत्व ने उनके खेत में जानबूझकर आग लगाई है। उन्होंने बताया कि इस अग्निकांड में उनका करीब साठ से सत्तर हजार रुपये मूल्य का नुकसान हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment