अपना नालंदा संवाददाता
इस्लामपुर । इस्लामपुर थाना क्षेत्र के रोहणपर और धमौली गांव के समीप रविवार को खेत में आग लगने की बड़ी घटना सामने आई। खेत के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाई वोल्टेज बिजली तार में शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने देखते ही देखते खेतों में खड़ी गेहूं और सरसों की फसल को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के कई किसानों की मेहनत जलकर राख हो गई।
आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जिससे और बड़ा नुकसान होने से टल गया।
धमौली निवासी किसान श्याम सुंदर प्रसाद ने बताया कि उनके एक बीघा खेत में लगी फसल पूरी तरह जल गई। वहीं रोहणपर निवासी मीना देवी की ढाई बीघा तथा राम प्रसाद की बारह कट्ठा खेत की फसल भी जलकर नष्ट हो गई। किसानों का कहना है कि इस क्षेत्र में खेतों के ऊपर से 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन गुजर रही है, जो अक्सर चिंगारी छोड़ती है।
ग्रामीणों ने बिजली विभाग से मांग की है कि इन हाई वोल्टेज तारों को कवर वायर में बदला जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। किसानों का कहना है कि यह समस्या कई वर्षों से बनी हुई है, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
किसानों ने विभागीय अधिकारियों से आग्रह किया है कि क्षेत्र में सर्वे कराकर आवश्यक सुधार कार्य कराया जाए ताकि अगली फसल सुरक्षित रह सके। आग से हुए नुकसान का आकलन करने और पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की मांग भी की जा रही है।