धान की खाली पुंज में लगी आग, पशुपालक अनुज कुमार को हुआ भारी नुकसान

Written by Sanjay Kumar

Published on:

विजय प्रकाश उर्फ पिंनु
नूरसराय (अपना नालंदा)। नूरसराय थाना क्षेत्र के अंधना पंचायत स्थित सरदार बिगहा गांव में शनिवार को एक बड़ी घटना घटित हुई। गांव के पशुपालक अनुज कुमार के धान की खाली पुंज में अचानक आग लग गई, जिससे उन्हें हजारों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा।

शनिवार दोपहर अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगा दिए जाने की आशंका जताई जा रही है। आग की तेज लपटों ने धान की लगभग पाँच हजार नेवारी (खाली धान के पौधे) को जलाकर राख कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया।

घटना की सूचना नूरसराय थाना को दी गई, जिसके बाद अग्निशामक दल मौके पर पहुंचा। हालांकि तब तक अधिकांश नेवारी जल चुकी थी और पशुपालक को भारी क्षति हो चुकी थी।
पीड़ित अनुज कुमार ने बताया कि उन्होंने धान की नेवारी खरीदकर जानवरों के चारे के लिए एकत्रित की थी। आगजनी की इस घटना के बाद अब पशुओं के चारे की व्यवस्था करना उनके लिए बड़ी चुनौती बन गई है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Comment