हरनौत के सिरसी गांव में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक

Written by Subhash Rajak

Published on:

हरनौत (अपना नालंदा)। कल्याण बिगहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिरसी गांव में बीती रात शॉर्ट सर्किट से एक घर में अचानक आग लग गई। इस हादसे में गृहस्थी के सभी सामान समेत लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई।

पीड़ित मुकेश पासवान ने बताया कि आग लगने की घटना बिजली के शॉर्ट सर्किट से हुई। आग इतनी तेजी से फैली कि पलंग, चौकी, टेबल, कुर्सी, कपड़े, दरवाजे, अनाज (चावल, गेहूं, चना, मसूर), सब्जी बेचने वाला ठेला, टीवी व अन्य घरेलू सामान देखते ही देखते जलकर राख हो गए।

पीड़ित परिवार का कहना है कि इस घटना ने उन्हें पूरी तरह बेघर कर दिया है। उन्होंने प्रशासन से अविलंब आर्थिक मुआवजे की मांग की है ताकि वे दोबारा अपना जीवन पटरी पर ला सकें।

ग्रामवासियों ने भी प्रशासन से पीड़ित परिवार को त्वरित सहायता प्रदान करने की अपील की है। मौके पर स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक सारा सामान जल चुका था।

Leave a Comment