अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत । तेलमर थाना पुलिस ने हत्या के एक मामले में बुधवार को पिता-पुत्र को गंगा नदी के ग्यासपुर घाट से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थानाध्यक्ष शत्रुघ्न शाह ने बताया कि हिरदन बिगहा मुसहरी गांव की एक महिला की हत्या कर शव को गंगा नदी में फेंकने की कोशिश की जा रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने घाट पर छापेमारी की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
मृतका की पहचान गांव निवासी सुजीत मांझी की 30 वर्षीय पत्नी महली देवी के रूप में हुई है। इस संबंध में थाना चौकीदार के बयान पर सुजीत मांझी और उसके पिता के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, मृतका के मायके वाले उत्तर प्रदेश में ईंट भट्ठा पर काम करते हैं, इसलिए प्रारंभिक शिकायत थाना की ओर से दर्ज की गई है। मामले का पूरा खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा।
वहीं दूसरी ओर, घटना के पीछे पारिवारिक कलह की एक और कहानी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पास के गांव मोहन खंधा में आई बारात में सुजीत मांझी ने ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम में कुछ बार बालाओं के साथ फोटो खिंचवाए थे। जब महली देवी ने पति के मोबाइल में ये तस्वीरें देखीं, तो वह नाराज़ हो गई। इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हुई। कुछ देर बाद पति घर से बाहर चला गया और इसी बीच पत्नी ने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी।
पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। फिलहाल दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।




