किसान कॉलेज में स्नातक तृतीय खंड के छात्रों के लिए विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।आज सोमवार को किसान कॉलेज, सोहसराय, बिहारशरीफ में स्नातक तृतीय खंड (सत्र 2022-2025) के छात्रों के लिए विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रोफेसर रविंद्र नाथ सिंह, डॉ. सुधीर रंजन, डॉ. अवधेश द्विवेदी, डॉ. अनुज कुमार, डॉ. अनिल कुमार एवं डॉ. बेबी कुमारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई।

इस अवसर पर प्रोफेसर रविंद्र नाथ सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्र-शिक्षक संबंध प्रगाढ़ होते हैं और छात्र महाविद्यालय से वर्षों तक भावनात्मक रूप से जुड़े रहते हैं।
डॉ. सुधीर रंजन ने अपने संबोधन में कहा कि छात्र किसी भी महाविद्यालय का आधार स्तंभ होते हैं, इसलिए उनका सम्मान और विदाई एक सकारात्मक परंपरा का प्रतीक है।

डॉ. बेबी कुमारी ने छात्रों को समय प्रबंधन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए लक्ष्य प्राप्ति के गुर बताए।
सेमेस्टर 4 की छात्राओं द्वारा स्वागत गान, विदाई गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिससे समारोह का वातावरण भावनात्मक और उल्लासपूर्ण बना रहा।

इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. कुशल देव कुमार, डॉ. प्रकाश साह, डॉ. जवाहर प्रसाद, डॉ. मनोरमा कुमारी, प्रिया कुमारी सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों ने वृक्षारोपण कर प्रकृति के प्रति अपनी जागरूकता और प्रतिबद्धता का संदेश भी दिया।

Leave a Comment