कार्यपालक सहायक संघ नालंदा ने बिहार सरकार की अनदेखी पर किया आंदोलन का ऐलान

Written by Subhash Rajak

Published on:

संजय कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। रविवार को कार्यपालक सहायक सेवा संघ, जिला इकाई नालंदा के तत्वावधान में संघ भवन में एक आपातकालीन बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री अमित राज ने की, जबकि संचालन संघ के जिला सचिव सूरज कुमार द्वारा किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बिहार सरकार द्वारा कार्यपालक सहायकों की लंबित मांगों को टालते रहने और बीपीएसएम (BPSM) की निष्क्रियता के चलते संघ अब आगामी आंदोलन की तैयारी करेगा। वक्ताओं ने कहा कि सरकार के टालमटोल रवैये से कार्यपालक सहायकों में आक्रोश बढ़ गया है और अब धैर्य की सीमा समाप्त हो चुकी है।
संघ के नेताओं ने स्पष्ट किया कि यदि राज्य स्तरीय नेतृत्व द्वारा आंदोलन संबंधी पत्र जारी किया जाता है, तो नालंदा जिला इकाई उसका पूर्ण अनुपालन करेगी। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों और सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि सरकार की नीतियां कार्यपालक सहायकों के हित में नहीं हैं और जब तक उनकी मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं होती, संघर्ष जारी रहेगा।
बैठक के अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ सभा समाप्त की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में संघ के पदाधिकारी और कार्यपालक सहायक मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से कोषाध्यक्ष मनीष कुमार, सुधीर कुमार पांडेय, अभिषेक कुमार सहित अन्य सदस्य शामिल थे।

Leave a Comment