अपना नालंदा संवाददाता
इस्लामपुर । इस्लामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से 17 वर्षीय किशोरी के लापता होने के एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस उसे बरामद करने में विफल रही है। किशोरी एक अप्रैल को सुबह शौच के लिए घर से निकली थी, लेकिन फिर वापस नहीं लौटी।
परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बाद में पता चला कि किशोरी गांव के ही एक युवक से मोबाइल पर बातचीत करती थी। परिजनों को संदेह है कि उसी युवक ने शादी की नीयत से किशोरी का अपहरण किया है।
किशोरी की मां ने इस्लामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें गांव के ही एक युवक सहित तीन लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। बावजूद इसके, पुलिस अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर सकी है।
पीड़िता की मां ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व उन्होंने इस्लामपुर के हिलसा- 2 पुलिस उपाधीक्षक गोपाल कृष्ण से मिलकर लिखित आवेदन भी दिया, लेकिन वहां से भी कोई आश्वासन नहीं मिला।
पुलिस का कहना है कि किशोरी की बरामदगी के लिए छापेमारी जारी है, लेकिन अब तक कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया है। मामले में पुलिस की निष्क्रियता से परिजनों में गहरा रोष है।




