बेन में मुख्यमंत्री के संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों की उत्साहपूर्ण भागीदारी, 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना पर जताई खुशी

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बेन । बेन प्रखंड में मंगलवार को आयोजित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और राज्य सरकार की योजनाओं से जुड़ी जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बेन प्रशिक्षण भवन में किया गया, जिसकी निगरानी कनीय अभियंता प्रभात कुमार सोनू ने की।
इस मौके पर बेन प्रमुख रंजू देवी, सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद पटेल, टुनटुन सिंह, करीम अशरफ, शैलेंद्र कुमार, जीतू मांझी, तथा रन्नु विगहा के रामावतार प्रसाद, महेश साव, सुधीर प्रसाद, बिजली विभाग के कर्मचारी रवि रंजन एवं शशिकांत समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में लोगों ने मुख्यमंत्री के संबोधन को ध्यानपूर्वक सुना और 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना को लेकर खुशी व्यक्त की। उपस्थित उपभोक्ताओं ने कहा कि यह योजना गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए राहत देने वाली है।
मुख्यमंत्री के संवाद कार्यक्रम के तहत बेन प्रखंड के मुरगामा, आरामा और एकसारा पंचायतों में भी कनीय अभियंता प्रभात कुमार सोनू की देखरेख में विशेष आयोजन किए गए। इन स्थानों पर भी बड़ी संख्या में बिजली उपभोक्ताओं ने भाग लिया और योजनाओं का लाभ उठाया।
ग्रामीणों ने राज्य सरकार के इस पहल की सराहना करते हुए आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी जनहित में ऐसी योजनाएं जारी रहेंगी।

Leave a Comment