अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । नालंदा जिला कांग्रेस कमिटी के नवनियुक्त अध्यक्ष नरेश प्रसाद अकेला का भव्य अभिनंदन समारोह आज मंगलवार को बिहारशरीफ स्थित राजेंद्र आश्रम कांग्रेस कार्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहम्मद हैदर आलम ने की, जबकि संचालन राजीव कुमार मुन्ना ने किया।

अभिनंदन समारोह में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं की उपस्थिति रही। इस अवसर पर अपने संबोधन में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष नरेश प्रसाद अकेला ने कहा,
“कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व और राहुल गांधी के विचारों को ज़मीनी स्तर तक पहुँचाने का कार्य करूंगा। हम नालंदा जिले में बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करेंगे और 1990 से पहले वाली कांग्रेस की मजबूती को दोबारा स्थापित करेंगे।”
उन्होंने आगे कहा कि यह गलत धारणा है कि नालंदा नीतीश कुमार की धरती है। “यह भूमि संत मखदूम साहब और बाबा मनीराम जैसे संतों की विचारधारा की भूमि है, जो आपसी भाईचारे और मानवता का संदेश देती है।”
कार्यक्रम में नालंदा जिला कांग्रेस प्रभारी सागर पाटिल ने भी अपने विचार साझा किए और नालंदा के गौरवशाली ऐतिहासिक और शैक्षणिक विरासत की चर्चा की।
ईडी के खिलाफ प्रतिकार मार्च और एनडीए की नीतियों का पुतला दहन
कार्यक्रम के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नेशनल हेराल्ड प्रकरण को लेकर ईडी के खिलाफ प्रतिकार मार्च निकाला, जो जिला कांग्रेस कार्यालय से शुरू होकर अस्पताल चौराहा तक पहुंचा। मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर कांग्रेस नेतृत्व को दबाने के लिए ईडी के दुरुपयोग का आरोप लगाया।
इस मौके पर नरेश प्रसाद अकेला के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एनडीए सरकार की जनविरोधी नीतियों का पुतला दहन कर विरोध जताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जब अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी थी, तब भी डरी नहीं थी, और आज भी लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए दृढ़संकल्पित है।
इस मौके पर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विवेकानंद पासवान, नगर अध्यक्ष मोहम्मद महताब आलम चिश्ती, सरफराज मालिक, रमेश कुमार, रणधीर रंजन मंटू( अधिवक्ता), फरहत जबीं, संजू पांडेय, पिंटू यादव, रवि गोल्डन, बाल्मीकि यादव, मोहम्मद इम्तियाज आलम (अधिवक्ता), सुनिल कुमार (अधिवक्ता), प्रो. विष्णु धाम पांडे, डी.के. प्रसाद, निर्जला कुमारी, सुविधा पांडे, रामकेशर प्रसाद, जावेद वेस्टीज, अनिल चंद्रवंशी, सौरभ कुमार, हरि सिंह सेंगर, ठाकुर भूपेंद्र प्रसाद, युगेन्द्र प्रसाद, अनुज कुमार, सुनील चौधरी, शशि भूषण उर्फ टुनटुन, कृष्णा दास, धनंजय पटेल, अखिलेश कुशवाहा, इमरान खान, उस्मान गनी, जय राम कुमार, संजय महाराज, नंदू पासवान, मोहम्मद टीपू, संजय सिंह, बच्चू बाबू, मंजू कुमारी, इंदन पटेल, अनिल कुमार, कामेश्वर प्रसाद सिंह समेत कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।




