तेज धूप में भी नहीं थमा जोश: आरजीएल उच्च विद्यालय छबिलापुर में बालिका कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । मशाल बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज कार्यक्रम के अंतर्गत आरजीएल उच्च विद्यालय छबिलापुर में बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ओंकार देव आर्य तथा खेल प्रशिक्षक सूरज नारायण एवं स्काउट-गाइड प्रशिक्षक अशोक कुमार के कुशल नेतृत्व में हुआ।

प्रतियोगिता में दो टीमों – कल्पना चावला ग्रुप और सुनीता विलियम्स ग्रुप – के बीच मुकाबला हुआ।
कल्पना चावला ग्रुप की ओर से निभा कुमारी, रीना कुमारी, मौसम कुमारी, खुशी कुमारी, सुप्रिया कुमारी, ब्यूटी कुमारी और सुहानी कुमारी ने भाग लिया।
वहीं सुनीता विलियम्स ग्रुप में ईशा कुमारी, रिया कुमारी, रानी कुमारी, स्वाति कुमारी, सृष्टि कुमारी, सुरुचि कुमारी, प्रियंका कुमारी और करिश्मा कुमारी ने दमदार प्रदर्शन किया।

पूरे कार्यक्रम की मॉनिटरिंग शिक्षक अजय कुमार ने की। प्रतियोगिता के परिणामस्वरूप कल्पना चावला ग्रुप विजेता रही, जबकि सुनीता विलियम्स ग्रुप उपविजेता बनी। दोनों टीमों को विद्यालय परिवार की ओर से मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक संजीत कुमार, जैनेंद्र कुमार, सुजीत कुमार, कल्पना रेखा, शिखा कुमारी, राणा अजय, रौशन कुमार सिंह, सूरज नारायण, शत्रुघ्न उपाध्याय, हिंदी शिक्षक अजय कुमार, पुस्तकालयाध्यक्ष मोहम्मद आफताब आलम, सोनल साची, लिपिल, धीरज कुमार, शंकर कुमार, अशोक कुमार एवं कुंज बिहारी कुंजेश सहित अनेक शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति से छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

विशेष योगदान में शिशुपाल पांडे एवं सुशील सिंह ने बच्चों के लिए ठंडा पानी एवं जलपान की समुचित व्यवस्था की, जिससे प्रतिभागियों को गर्मी में राहत मिली।

शिक्षक अजय कुमार ने कहा कि, “मशाल खेल प्रतियोगिता बच्चों की छिपी हुई खेल प्रतिभा को निखारने का एक सशक्त माध्यम बन रही है। यह कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।”

Leave a Comment