अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । मध्य विद्यालय बेलछी शरीफ में शनिवार को आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन हर्षोल्लास और भावनात्मक माहौल के बीच किया गया। समारोह में विद्यालय के सभी कक्षाओं में वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
समारोह के दौरान विद्यालय परिसर उत्साह, उमंग और भावनाओं से सराबोर दिखा। जहाँ एक ओर विद्यार्थियों में अपने साथियों से बिछड़ने की भावुकता थी, वहीं पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्रों के चेहरे पर गर्व और आत्मविश्वास की चमक साफ झलक रही थी।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र प्रसाद ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा, “विद्यालय जीवन की मजबूत नींव होती है। यदि यही दौर अनुशासन, मेहनत और संस्कार से संवर जाए, तो जीवन में कोई भी मंज़िल मुश्किल नहीं होती।”
वर्ग शिक्षक नकी इमाम ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि सफलता का एकमात्र रास्ता कड़ी मेहनत, लगन और आत्मअनुशासन है। उन्होंने छात्रों से जीवन में सदैव सकारात्मक सोच और ईमानदारी के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में कमल साव, रविरंजन कुमार, उपेंद्र कुमार, जयप्रकाश पासवान, कुमुदनी लता, तबस्सुम बेगम सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं और बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया।
शिक्षक आज़ाद आलम ने अपने संबोधन में कहा, “हमें गर्व है कि हमारे विद्यार्थी केवल शैक्षणिक उपलब्धियों तक सीमित नहीं, बल्कि शिष्टाचार, नैतिकता और अनुशासन में भी दूसरों के लिए प्रेरणा हैं। हमें विश्वास है कि ये विद्यार्थी आने वाले समय में समाज की सकारात्मक दिशा तय करेंगे।”
शिक्षक मोहम्मद शोएब रज़ा ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा, “विदाई एक नई शुरुआत की ओर पहला कदम होती है। हम चाहते हैं कि हमारे छात्र जहाँ भी जाएँ, वहाँ विद्यालय का नाम रोशन करें और अपने आचरण से उदाहरण प्रस्तुत करें।”
समारोह का समापन सामूहिक चित्र खिंचवाने और छात्रों को भावभीनी विदाई के साथ हुआ। इस पल में विद्यालय के आँगन में विदाई की उदासी के साथ भविष्य की चमकती आशाओं की झलक भी दिखाई दी।




