आर संतोष भारती
कतरीसराय(अपना नालंदा)। शनिवार को प्राथमिक विद्यालय मानपुर, अमावां में शिक्षिका बबीता कुमारी की विदाई तथा नई शिक्षिका रंजू कुमारी के स्वागत-सह-सम्मान समारोह का आयोजन विद्यालय परिवार की ओर से किया गया।
बताया गया कि शिक्षिका बबीता कुमारी का म्यूचुअल स्थानांतरण होकर प्राथमिक विद्यालय नोआवां में हुआ है, जबकि रंजू कुमारी ने प्राथमिक विद्यालय मानपुर में योगदान दिया है। बबीता कुमारी ने लगभग 17 वर्षों तक मानपुर विद्यालय में अपनी सेवाएँ दीं।
प्रधानाध्यापक सूर्यकांत सिंह ने उन्हें कर्मठ, ईमानदार तथा बच्चों की प्रिय शिक्षिका बताते हुए कहा कि उनके कार्यकाल की स्मृतियाँ हमेशा प्रेरणास्रोत बनी रहेंगी। विदाई के अवसर पर पूरे विद्यालय परिवार की आँखें नम हो गईं।
बाल संसद की प्रधानमंत्री सपना कुमारी एवं इको क्लब की ओर से प्रिया कुमारी ने शिक्षिका को अंगवस्त्र व उपहार प्रदान किया। वहीं नवागत शिक्षिका रंजू कुमारी का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया।
प्रधानाध्यापक ने नई शिक्षिका से अपेक्षा जताई कि विद्यालय की शिक्षा एवं शैक्षणिक गतिविधियों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या समझौता स्वीकार्य नहीं होगा।
इस अवसर पर उच्च विद्यालय बादी के शिक्षक आलोक कुमार ने भी भावुक शब्दों में अपने विचार व्यक्त किए।