अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । रामनवमी पर्व के अवसर पर जिला मुख्यालय बिहारशरीफ में रविवार को श्रम कल्याण केंद्र से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होती हुई बाबा मणिराम अखाड़ा तक पहुंचेगी। यात्रा के दौरान विधि-व्यवस्था और सुरक्षा कारणों से शहर में छह घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता विकास कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बिहारशरीफ नगर क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति स्थगित रहेगी। यह निर्णय रामनवमी शोभायात्रा के शांतिपूर्ण आयोजन और जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि वे इस दौरान जरूरी पानी का संग्रहण कर लें और वैकल्पिक व्यवस्था कर लें, ताकि बिजली कटौती के दौरान असुविधा का सामना न करना पड़े।
प्रशासन ने शोभायात्रा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष सुरक्षा बल, दंडाधिकारी, और पुलिस बल की तैनाती की है। ड्रोन कैमरे से निगरानी और जगह-जगह पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है।




