नालंदा के 10 पैक्सों में जल्द होंगे चुनाव, मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया शुरू

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। नालंदा जिले के 10 पैक्सों (प्राथमिक कृषि साख समितियों) में अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है। बिहार राज्य सहकारिता चुनाव प्राधिकार ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके तहत चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।

जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि जिन 10 पैक्सों में चुनाव होने हैं, उनमें—,ससौर (प्रखंड: सरमेरा),नाहूब एवं पथरौरा (नगर परिषद: राजगीर) ,गोरौरा (प्रखंड: राजगीर),सतौआ (गिरियक),बरारा (नूरसराय),पिलिछ (परवलपुर),इतासंग भदवा (रहुई) , हुसैना (सरमेरा) तथा सरमेरा (नगर पंचायत: सरमेरा) शामिल हैं।

चुनाव की तैयारी के तहत संबंधित पैक्सों को 20 मई तक मतदाता सूची से संबंधित प्रपत्र भरकर जिला सहकारिता कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है। इसके पश्चात 22 मई तक डीसीओ स्तर से सूची का सत्यापन कर निर्वाचन पदाधिकारी को भेजा जाएगा।

23 मई को इन सभी पैक्स क्षेत्रों और संबंधित कार्यालयों में मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद 23 मई से 2 जून तक कोई भी सदस्य अपने दावे या आपत्ति संबंधित प्रखंड कार्यालय में दर्ज करा सकता है। इन आपत्तियों के निष्पादन के बाद 4 जून को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

अंतिम मतदाता सूची के आधार पर ही पैक्स अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव कराया जाएगा। चुनाव की तिथि की घोषणा संबंधित प्रक्रिया पूरी होने के बाद की जाएगी।

Leave a Comment