कतरीसराय प्रखंड के 44 विद्यालयों में शिक्षा विभाग ने वितरित किए टैबलेट

Written by Subhash Rajak

Published on:

आर संतोष भारती
कतरीसराय(अपना नालंदा)।शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और शिक्षकों व बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा विभाग की सराहनीय पहल सामने आई है। एसीएस एस. सिद्धार्थ के निर्देश और जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय आनंद के आदेशानुसार गुरुवार को प्रखंड संसाधन केंद्र (BRC) भवन बादी के सभागार में टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अब्दुल मन्नान और लेखा सहायक राजन कुमार के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के सभी 44 प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यालयों को विद्यालयवार दो-दो टैबलेट दिए गए।

बीईओ व सीआरसीसी सतीश कुमार ने बताया कि टैबलेट वितरण का मुख्य उद्देश्य है कि विद्यालय संचालन अवधि की दैनिक गतिविधियों को विभागीय वेबसाइट पर भेजा जा सके और बच्चों का निजी डाटा अपलोड किया जा सके। आने वाले दिनों में छात्रों की उपस्थिति भी टैबलेट के माध्यम से ऑनलाइन दर्ज की जाएगी।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक संजय कुमार वर्मा, अरविंद कुमार, शिवनंदन प्रसाद, अजय प्रसाद, सतीश प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार, चंदन कुमार, राकेश कुमार, धीरज कुमार, शशिभूषण कुमार, महेश पासवान सहित दर्जनों शिक्षक-शिक्षिकाएँ मौजूद थे।

Leave a Comment