“शुरुआती 6 वर्षों में पोषण के साथ पढ़ाई भी जरूरी”,हरनौत में आंगनबाड़ी सेविकाओं का प्रशिक्षण शिविर शुरू

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत । स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में सोमवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों को सशक्त बनाना, बच्चों को पूर्व-प्राथमिक शिक्षा प्रदान करना और पोषण सेवाओं को और प्रभावी बनाना है।

शिविर का उद्घाटन बीडीओ उज्जवल कांत एवं सीडीपीओ सीमा कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मौके पर जीविका बीपीएम मो. आफताब आलम, महिला पर्यवेक्षिका, आंगनबाड़ी सेविकाएं और अन्य कर्मी भी उपस्थित थे।

सीडीपीओ सीमा कुमारी ने बताया कि प्रशिक्षण दो चरणों में आयोजित किया जा रहा है— पहला चरण 19 से 22 मई और दूसरा चरण 22 से 25 मई तक चलेगा। उन्होंने कहा कि “पोषण भी, पढ़ाई भी” की सोच को केंद्र में रखते हुए बच्चों की समग्र विकास पर जोर दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि बच्चों के जीवन के पहले छह वर्ष उनके शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं। इस दौरान संतुलित पोषण के साथ-साथ पूर्व-प्राथमिक शिक्षा की भी आवश्यकता होती है। उन्होंने सेविकाओं को सुझाव दिया कि वे पोषण के साथ-साथ बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने पर विशेष ध्यान दें।

सीडीपीओ ने यह भी कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों की भूमिका केवल पोषण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह शिक्षा, जागरूकता और बच्चों के सर्वांगीण विकास का माध्यम है।

Leave a Comment