अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत । ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू), सडिमका हरनौत शाखा द्वारा अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक शिकागो आंदोलन के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का आयोजन रेलवे समय कार्यालय के पास किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में रेल कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ईसीआरकेयू हरनौत शाखा के अध्यक्ष महेश कुमार महतो ने की तथा संचालन शाखा सचिव पूर्णानंद मिश्रा ने किया। इस अवसर पर ईसीआरकेयू के क्षेत्रीय सचिव विपिन बिहारी पंडित भी अपने पदाधिकारियों के साथ मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत दो मिनट के मौन के साथ हुई, जिसमें शिकागो आंदोलन, विभिन्न मजदूर आंदोलनों में शहीद हुए रेलकर्मियों, पहलगाम में आतंकवादी घटना में शहीद पर्यटकों, तथा 30 अप्रैल 2025 को पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल के पीपलोदा स्टेशन पर कार्यरत गोवर्धन सैनी (25 वर्ष) एवं दिनेश मीणा (35 वर्ष) की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि दी गई। इसके उपरांत शहीद वेदी पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।
अपने संबोधन में अध्यक्ष महेश कुमार महतो ने कहा कि तकनीक के बढ़ते युग में भी आज सभी श्रमिकों को उनके मौलिक अधिकार और सुरक्षा नहीं मिल पा रही है। उन्होंने सभी रेलकर्मियों को श्रमिक दिवस की शुभकामनाएँ दीं और एकजुटता के साथ अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रखने की अपील की।
शाखा सचिव पूर्णानंद मिश्रा ने कहा कि श्रमिक दिवस, मजदूरों के योगदान को सम्मानित करने और बेहतर कामकाजी परिस्थितियों की मांग करने का प्रतीक है। उन्होंने नए श्रम कानूनों पर चिंता जताते हुए सभी कर्मचारियों से एकजुट होकर संघर्ष में शामिल होने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने आठवें वेतन आयोग की समय पर लागू करने, आउटसोर्सिंग बंद करने, पदोन्नति सहित अन्य लंबित मांगों को लेकर भी आवाज उठाई।
इस अवसर पर बच्चा लाल प्रसाद, विपिन कुमार, रंजीत कुमार, संजय कुमार, रवींद्र कुमार, पवन कुमार, मंटू कुमार, सुरेंद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार, सतीश कुमार, राकेश रंजन, प्रमोद कुमार, रमेश कुमार समेत सैकड़ों रेलकर्मी उपस्थित थे।