जनता दरबार में सुनवाई के दौरान भूमि, नाला, मुआवजा और धार्मिक स्थल से जुड़ी समस्याओं पर डीएम ने दिए निर्देश

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय में आज आयोजित दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आम नागरिकों की विभिन्न समस्याओं को गंभीरता से सुना और समाधान हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आज के दरबार में कुल 21 आवेदकों की समस्याएं सामने आईं, जिनमें से कई मामलों में मौके पर ही कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

संपत्ति सर्वे से जुड़ी समस्या पर निर्देश:
एक आवेदक ने बताया कि मौजा ओडयावाँ में चल रहे सर्वे कार्य के दौरान उसका खाता संख्या एवं खसरा संख्या नजारत अभिलेख में उपलब्ध नहीं है। वह पटना से उक्त दस्तावेज लाकर देना चाहता है, ताकि उसकी जमीन का सर्वे हो सके। इस पर जिलाधिकारी ने राजस्व पदाधिकारी, राजस्व शाखा, बिहारशरीफ को मामले के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया।

नाला उड़ाही से जुड़ा मामला:
हरनौत प्रखंड के बराह पंचायत अंतर्गत बलवापर गांव के मुख्य क्षेत्र के पूरब में पैन (नाला) की उड़ाही से संबंधित एक मामले को लेकर आवेदक ने शिकायत की। जिलाधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए अपर समाहर्ता एवं जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को समुचित कार्रवाई करने का आदेश दिया।

एससी/एसटी अत्याचार से जुड़े मामले में कार्रवाई:
एक महिला आवेदिका ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति थाना क्षेत्र में अभियुक्त के विरुद्ध साक्ष्य और मुआवजा संबंधी शिकायत प्रस्तुत की। जिलाधिकारी ने मामले के निष्पादन हेतु जिला कल्याण पदाधिकारी, नालंदा को निर्देश दिया।

संत रविदास पूजा स्थल पर चबूतरा निर्माण की मांग:
एक अन्य आवेदन में संत गुरु रविदास पूजा स्थल (हड़वाड़) पर चबूतरा निर्माण की मांग की गई थी। जिलाधिकारी ने इसे भी प्राथमिकता में रखते हुए जिला कल्याण पदाधिकारी को यथाशीघ्र समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

अन्य मामलों में भी निर्देश:
जनता दरबार में आए अन्य आवेदकों की समस्याओं को भी सुनते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे मामलों का संवेदनशीलता और तत्परता के साथ निराकरण करें, ताकि आम लोगों को राहत मिल सके।

Leave a Comment