कड़ाके की ठंड और कोहरे के चलते 31 दिसंबर तक नालंदा में कक्षा 10 तक स्कूल बंद

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अखिलेंद्र कुमार
बिहारशरीफ (अपना नालंदा)। जिले में लगातार बढ़ रही शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए नालंदा जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान का हवाला देते हुए जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों, प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा कोचिंग संस्थानों में कक्षा 10 तक की सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर 31 दिसंबर 2025 तक रोक लगा दी है।
पूर्व में न्यायालय के आदेश ज्ञापांक-5164/विधि (19.12.2025) एवं ज्ञापांक-5237 (24.12.2025) के आधार पर शैक्षणिक गतिविधियों को निर्धारित किया गया था, परंतु लगातार जारी कड़कड़ाती ठंड और घना कोहरा देखते हुए प्रशासन ने उक्त आदेश में आंशिक संशोधन किया है।


जारी आदेश में कहा गया है कि विद्यालय प्रबंधन उक्त निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें और 31 दिसंबर तक कक्षा शिक्षण कार्य बंद रखें। हालांकि, प्री-बोर्ड/बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित विशेष कक्षाएं एवं परीक्षाएं इस आदेश से मुक्त होंगी तथा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रह सकती हैं।
यह आदेश 26 दिसंबर 2025 से तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है और 31 दिसंबर 2025 तक प्रभावी रहेगा।

Leave a Comment