विद्यार्थी परिषद के हस्तक्षेप से राजकीय डिग्री महाविद्यालय में नामांकन शुल्क घटा, छात्रों को मिली राहत: मनीष आनंद

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के अंतर्गत चल रहे स्नातक नामांकन प्रक्रिया में राजगीर स्थित राजकीय डिग्री महाविद्यालय में विश्वविद्यालय के स्पष्ट आदेश के बावजूद एससी, एसटी एवं अन्य सभी कोटियों की छात्राओं से ₹25 से अधिक शुल्क वसूला जा रहा था। कॉलेज प्रशासन द्वारा ₹225 नामांकन शुल्क के साथ ₹9 कॉलेज प्रोसेसिंग शुल्क के नाम पर कुल ₹234 की वसूली की जा रही थी, जो नियमों के खिलाफ था।

इस अनियमितता के खिलाफ विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं से छात्र-छात्राओं ने संपर्क किया। इसके बाद परिषद के एक प्रतिनिधिमंडल ने कॉलेज के प्राचार्य से मिलकर इस मुद्दे को उठाया। परिषद के दबाव और छात्रहित में की गई पहल के परिणामस्वरूप अब महाविद्यालय में विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार केवल ₹25 में ही नामांकन लिया जा रहा है।

विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनीष आनंद ने कहा, “यह जीत उन सभी छात्रों की है, जो आर्थिक कारणों से नामांकन में कठिनाई का सामना कर रहे थे। यह विद्यार्थी परिषद के निरंतर संघर्ष का परिणाम है।”

वहीं, पीटीजीएम कॉलेज राजगीर के प्रशासन ने स्पष्ट रूप से कहा कि वह विश्वविद्यालय के आदेशों को नहीं मानता। इस पर विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यदि विश्वविद्यालय के निर्देशों की अनदेखी की गई, तो परिषद सड़क से लेकर विश्वविद्यालय तक जोरदार विरोध प्रदर्शन करेगी। परिषद ने स्पष्ट किया कि छात्र हितों का हनन नहीं होने दिया जाएगा।

इस प्रतिनिधिमंडल में विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनीष आनंद, राजगीर नगर मंत्री शुभम वर्मा, प्रखंड संयोजक शुभम कुमार, सुमंत कुमार, धीरज कुमार, मोनू कुमार, नीतीश कुमार, विकास कुमार, तथा सिलाव नगर मंत्री आर्यन राज शामिल थे।

Leave a Comment