“गुलजारबाग में पारिवारिक विवाद के चलते पति ने पत्नी की कुदाल से हत्या, फरार”

Written by Sanjay Kumar

Published on:

मोहम्मद जियाउद्दीन
इस्लामपुर (अपना नालंदा)। इस्लामपुर थाना क्षेत्र के गुलजारबाग गांव में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां पारिवारिक विवाद के चलते पति ने पत्नी का सिर कुदाल से काटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही इस्लामपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

मृतका की पहचान गुलजारबाग निवासी 60 वर्षीय गिरानी देवी, पत्नी संजय मांझी के रूप में हुई है। संजय मांझी मूल रूप से जहानाबाद जिले के सेवनन गांव का रहने वाला है और 2002 से अपने ससुराल गुलजारबाग में परिवार सहित रह रहा था। उसकी पहली पत्नी की मृत्यु के बाद उसने गिरानी देवी से दूसरी शादी की थी। पहली पत्नी से उसके दो पुत्र और एक पुत्री हैं, जबकि दूसरी पत्नी से दो पुत्र और एक पुत्री हैं।

मृतका के पुत्र धनतेरस मांझी और दिलीप मांझी ने पुलिस को बताया कि रविवार रात खाना खाने के बाद वे गांव के सामुदायिक भवन में सोने चले गए थे। सोमवार सुबह घर लौटने पर दरवाजा खुला मिला। अंदर जाने पर उन्होंने देखा कि उनकी मां खून से लथपथ पड़ी हैं और उनका सिर धड़ से अलग है, जबकि पिता संजय मांझी गायब था। इसके बाद उन्होंने शोर मचाकर ग्रामीणों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी।

घटना की जानकारी मिलते ही एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है। आरोपी की तलाश जारी है।

Leave a Comment