अखिलेंद्र कुमार
बिहारशरीफ (अपना नालंदा)। राजगीर के हॉकी मैदान में आयोजित राजगीर महोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ हो चुका है। इस महोत्सव में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा दर्जन भर से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं, जहाँ मेला देखने आए लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जा रही है।
इन्हीं स्टॉलों में जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) का स्टॉल विशेष रूप से युवाओं के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां बड़ी संख्या में पहुंचे युवा-युवतियों को डीआरसीसी द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है, जिससे वे अपने भविष्य को बेहतर दिशा दे सकें।
डीआरसीसी स्टॉल पर पहले से संचालित योजनाओं—बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना तथा कुशल युवा कार्यक्रम—के साथ-साथ इस वर्ष शुरू की गई नई योजनाओं की भी जानकारी दी जा रही है। इनमें 20 से 25 वर्ष आयु वर्ग के ग्रेजुएट बेरोजगार युवाओं को दो वर्षों तक प्रतिमाह एक हजार रुपये की सहायता राशि तथा मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना शामिल है। मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के अंतर्गत 3 से 12 माह तक इंटर्नशिप करने वाले युवा-युवतियों को 4 से 6 हजार रुपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।

डीआरसीसी के सहायक प्रबंधक (योजना) योगेश कुमार के निर्देशानुसार, एसडब्ल्यूओ संजय विद्यार्थी एवं राजकिशोर कुमार द्वारा स्टॉल पर आने वाले युवाओं को योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जा रही है। साथ ही, योजनाओं का लाभ लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रति एवं फोटो कॉपी के साथ डीआरसीसी, बिहारशरीफ कार्यालय में संपर्क करने की सलाह दी जा रही है, ताकि अधिक से अधिक युवा इन योजनाओं से जुड़कर लाभान्वित हो सकें।
वहीं बीएसडीसी राजगीर के रवि कुमार द्वारा इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन निबंधन की सुविधा भी स्टॉल पर ही उपलब्ध कराई जा रही है। इससे युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और बड़ी संख्या में लोग डीआरसीसी की योजनाओं से जुड़ने के लिए आगे आ रहे हैं।







