डॉ. सुनील कुमार ने किया कई ग्रामीण सड़कों का शिलान्यास, केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को बताया ऐतिहासिक

Written by Subhash Rajak

Published on:

संजय कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री एवं स्थानीय विधायक डॉ. सुनील कुमार ने शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र बिहारशरीफ में कई विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।
उन्होंने मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत
बबुरबन्ना स्थित एनएच-31 से बिहार निजाय रोड, सोहसराय हाल्ट, तूफानगंज होते हुए बबुरबन्ना तक 248.75 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया।
रहुई प्रखंड के मिल्की पर तथा डिहरा गांव में सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।
इसके अलावा रहुई प्रखंड में एनएच-31 धमौली से बिहार निजाय रोड होते हुए खिरौना भाया मुबारकपुर सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन कर उसे जनता को समर्पित किया।
इस अवसर पर डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि ग्रामीण सड़कों का बेहतर नेटवर्क न केवल आवागमन को सुगम बनाता है बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और रोजगार के अवसरों को भी मजबूती प्रदान करता है।
इसके बाद बिहारशरीफ के श्रम कल्याण मैदान में भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित “विकसित भारत का अमृत काल: 11 साल बेमिसाल” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर उन्होंने जनसभा को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि 2014 में देश के प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी ने अपने 11 साल के कार्यकाल में गरीबों के उत्थान और देश के सर्वांगीण विकास के लिए ऐतिहासिक कार्य किए हैं। उनके नेतृत्व में 27 करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया है।
डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार एनडीए सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक कदम उठाए हैं। हाल ही में शुरू की गई मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना इसके उदाहरण हैं, जिसके तहत हर परिवार की एक महिला को स्वरोजगार के लिए 10,000 रुपये की सहायता और छह महीने के भीतर 2 लाख रुपये तक की गैर-वापसी योग्य राशि प्रदान की जाएगी।
इसके साथ ही पेंशन राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये करना, 125 यूनिट मुफ्त बिजली देना और सरकारी नौकरियों में 35% आरक्षण लागू करना महिला कल्याण की ऐतिहासिक पहल है।
उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में बिहार आज विकास पथ पर तेजी से अग्रसर है, जबकि 2005 से पहले की सरकारों ने बिहार को पिछड़ेपन, अपहरण उद्योग, अंधकार और जंगलराज का प्रतीक बना दिया था।
सभा को संबोधित करते हुए मंत्री ने लोगों से अपील की कि आने वाले 2025 विधानसभा चुनाव में “फिर से नीतीश” के नारे को साकार कर एनडीए को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाएं और बिहारशरीफ से उन्हें भारी मतों से जिताकर राज्य में विकास की गंगा बहाने का अवसर दें।
अंत में उन्होंने घोषणा की कि रविवार को सुबह 10:30 बजे वे बिहारशरीफ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा मणिराम अखाड़ा पर उन्नयन कार्यों का शिलान्यास करेंगे और इसके लिए बिहारशरीफ वासियों को आमंत्रित किया।
कार्यक्रम में भाजपा जिला मंत्री अमरेश कुमार, सोनू कुमार हिंदू, रहुई मंडल अध्यक्ष बिट्टू कुमार सिंह, नगर उत्तरी अध्यक्ष संदीप कुमार, ग्रामीण पश्चिमी मंडल अध्यक्ष रजनीश कुमार, अमित शान, धीरज पाठक, रौशन कुमार यादव, सुनील कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण और कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Comment