डॉ. मो. अमजद सिद्दीकी को इटली की कुनेओ यूनिवर्सिटी से मिली मानद डॉक्टरेट उपाधि

Written by Sanjay Kumar

Published on:

सामाजिक सेवा व बिजनेस मैनेजमेंट में उत्कृष्ट योगदान के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच पर सम्मानित

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। नालंदा जिले के निवासी और रियल एस्टेट एवं सामाजिक सेवा क्षेत्र में सक्रिय मोहम्मद अमजद सिद्दीकी को इटली की प्रतिष्ठित ‘कुनेओ यूनिवर्सिटी’ द्वारा मानद डॉक्टरेट उपाधि से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें बिजनेस मैनेजमेंट और सामाजिक कार्यों में दो दशकों से अधिक के उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया।

सम्मान समारोह नई दिल्ली स्थित भारतीय संविधान क्लब में आयोजित ‘इंडिया इंटेलेक्चुअल कॉन्क्लेव अवार्ड 2025’ के अवसर पर संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में देश-विदेश के अनेक विशिष्ट व्यक्तित्वों ने भाग लिया।

डॉ. सिद्दीकी एक सफल उद्यमी होने के साथ-साथ रोट्रेक्ट क्लब, चैंबर ऑफ कॉमर्स, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, होटल एंड मैरिज हॉल एसोसिएशन, मानवाधिकार संघ और ब्लड बैंक जैसी कई संस्थाओं से जुड़कर समाज सेवा में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

सम्मान समारोह में पूर्व उच्च न्यायाधीश एम.एल. मेहता, छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष गौतम चौरडिया, उत्तराखंड हाईकोर्ट के पूर्व न्यायमूर्ति लोकपाल सिंह, दक्षिण अफ्रीका की पूर्व सांसद लीसान्को सिनाथी मंगकु, उद्योगपति डॉ. अभिषेक वर्मा, तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, विधि और कूटनीति जगत से जुड़ी अनेक हस्तियाँ उपस्थित थीं।

डॉ. सिद्दीकी को इस सम्मान के लिए नालंदा सहित पूरे बिहार से शुभकामनाएँ और बधाइयाँ मिल रही हैं।

Leave a Comment