अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को बिहारशरीफ प्रखंड के तुंगी गांव स्थित मांझी महादलित टोला में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक प्रेमरंजन पटेल और भाजपा बिहार प्रदेश के मंत्री रविन्द्र रंजन उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला मंत्री एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. आशुतोष कुमार ने किया।
इस अवसर पर उपस्थित भाजपा नेताओं ने डॉ. अंबेडकर के जीवन, विचारधारा और समाज के लिए किए गए योगदानों पर विस्तार से चर्चा की।
बाबा साहेब का सम्मान भाजपा की प्राथमिकता:
प्रदेश मंत्री रविन्द्र रंजन ने कहा कि भाजपा ने जनसंघ काल से लेकर अब तक बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर का सम्मान किया है। चाहे वह उनके जीवनकाल की बात हो या उनके निधन के बाद का समय, भाजपा ने हमेशा उनके विचारों को आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बाबा साहेब के सपनों को साकार किया जा रहा है।
विपक्ष पर किया हमला:
प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक प्रेमरंजन पटेल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल बाबा साहेब के नाम पर केवल वोट बैंक की राजनीति करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने डॉ. अंबेडकर का जीवन भर अपमान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का “सबका साथ, सबका विकास” का नारा बाबा साहेब के सिद्धांतों से प्रेरित है, और आज केंद्र की एनडीए सरकार में समाज के सभी वर्गों का संतुलित विकास हो रहा है।
इस कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो. रामसागर सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह, जिला मंत्री उपेंद्र राजवंशी, ई. मंटु, रौशन यादव, कमलेश ठाकुर, सुनयन मांझी, सुजीत रविदास, सुमंत्रा देवी, सुगीता देवी, अनिता देवी, बैजू मांझी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लिया।




