अपना नालंदा संवाददाता
चंडी । संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती चंडी नगर पंचायत क्षेत्र में उत्साह, श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत अंबेडकर पटेल पार्क से ढोल-नगाड़ों और डीजे की धुनों पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा से हुई। शोभायात्रा में भीम गीतों पर युवाओं ने जमकर नृत्य किया और पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया।
यह शोभायात्रा अंबेडकर पटेल पार्क से प्रारंभ होकर चंडी बाजार, प्रखंड कार्यालय, सतनाग मोड़, लालगंज जैतीपुर मोड़ होते हुए जैतीपुर गांव तक गई और पुनः पार्क में समाप्त हुई। मार्ग में आकर्षक झांकियों और नारेबाजी ने लोगों का ध्यान खींचा।
शोभायात्रा के बाद अंबेडकर पटेल पार्क में बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के संघर्षपूर्ण जीवन, उनके विचारों और संविधान निर्माण में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने महिलाओं, दलितों और वंचित वर्गों के अधिकारों की रक्षा के लिए जो कार्य किए, वे आज भी समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
सभा में वक्ताओं ने सामाजिक समानता, भाईचारे और समतामूलक समाज की स्थापना की आवश्यकता पर बल दिया।
इस मौके पर अंबेडकर चेतना मंच के अध्यक्ष सुखदेव प्रसाद, उप मुख्य पार्षद प्रवीण कुमार सुमन, राजद नेता अर्जुन यादव, पूर्व जिप अध्यक्ष योगेंद्र यादव, अरुण चौधरी, भूषण कुशवाहा, कृष्णा पासवान, कैलाश राम, पंस सदस्या अनिल कुमार बंडा, धर्मेंद्र रविदास, इंदल पासवान, नरेश पासवान, कमाल अहमद, रामदास अकेला सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।