अपना नालंदा संवाददाता
नगरनौसा । नगरनौसा प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत बने बहुउद्देश्यीय खेल मैदानों का सोमवार को डीपीओ मनरेगा प्रवीण कुमार ने निरीक्षण किया और उन्हें स्थानीय बच्चों के खेल प्रशिक्षण हेतु समर्पित कर दिया। प्रत्येक मैदान पर लगभग 10 लाख रुपये की लागत से रनिंग ट्रैक, बास्केटबॉल कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट और बैडमिंटन कोर्ट जैसी आधुनिक सुविधाएं विकसित की गई हैं।
डीपीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि राज्य सरकार की पहल पर ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पंचायत स्तर पर खेल मैदानों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण प्रतिभाओं को उचित मंच मिलेगा और स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूकता बढ़ेगी।
पीओ मनरेगा सैयद अमीर हुसैन ने बताया कि अब तक खेल मैदान के अभाव में गांवों की प्रतिभाएं सामने नहीं आ पाती थीं। अब स्थानीय स्तर पर सुविधा मिलने से युवा बेहतर तैयारी कर सकेंगे। मॉर्निंग वॉक के लिए भी यह एक उत्तम स्थान सिद्ध होगा।
जेई आशीष यादव ने कहा कि पहले बच्चे खुले मैदानों में बिना किसी सुविधा के खेलते थे, लेकिन अब उन्हें समुचित सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं। इससे उनका उत्साह और प्रदर्शन दोनों बेहतर होंगे।

पीटीए दिनेश प्रसाद ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों की आवश्यकता को देखते हुए पंचायतों में खेल मैदानों का विकास विद्यालय परिसरों या सरकारी जमीन पर किया जाएगा। इससे सेना, पुलिस आदि सेवाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को सुरक्षित और पर्याप्त अभ्यास स्थल मिलेगा। सड़कों या राष्ट्रीय राजमार्गों पर अभ्यास के दौरान दुर्घटनाओं की संभावनाएं रहती हैं, जबकि यह मैदान एक सुरक्षित विकल्प उपलब्ध कराते हैं।
सत्येंद्र कुमार ने कहा कि खेल के क्षेत्र में भारत का प्रदर्शन लगातार बेहतर हो रहा है। गांवों के मेहनती और ऊर्जावान युवा इन मैदानों से अभ्यास कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
इन पंचायतों में बनकर तैयार हो चुके हैं बहुउद्देश्यीय खेल मैदान:
- कछियावां पंचायत – भोभी गांव स्थित नारी ज्ञान भारती बालिका संस्कृत उच्च विद्यालय, भोभी
- नगरनौसा पंचायत – नगरनौसा गांव स्थित मध्य विद्यालय, नगरनौसा
- भुतहाखार पंचायत – हाई स्कूल, प्रसडीहा




