अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। पंचायती राज विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में शुक्रवार को जिला पंचायत संसाधन केंद्र, बिहारशरीफ के सभागार में ग्राम कचहरी सचिव पद के लिए दस्तावेज सत्यापन, काउंसलिंग और नियोजन पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की निगरानी जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुनिधि द्वारा की गई।
इस अवसर पर जिले के सभी प्रखंडों के लिए अलग-अलग टेबल लगाए गए थे, जहां चयनित अभ्यर्थियों के शैक्षणिक एवं अन्य दस्तावेजों की जांच की गई। सत्यापन के उपरांत पात्र अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र प्रदान किए गए।
68 में से 48 अभ्यर्थियों का नियोजन, 35 को दिए गए नियुक्ति पत्र
बीपीआरओ (बिहारशरीफ) विश्वजीत कुमार ने बताया कि ग्राम कचहरी सचिव पद के लिए कुल 68 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। इनमें से 60 अभ्यर्थी काउंसलिंग में उपस्थित हुए, जिनमें से 48 का नियोजन किया गया। इनमें से 35 अभ्यर्थियों को मौके पर ही नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।
सरपंचों की अनुपस्थिति बनी बाधा, 13 नियुक्ति पत्र लंबित
कुछ पंचायतों के सरपंचों की अनुपस्थिति के कारण 13 नियुक्ति पत्र फिलहाल पेंडिंग रखे गए हैं। इसके अलावा नियोजन प्रक्रिया को पूर्ण नहीं कर पाने के कारण पांच अभ्यर्थियों का नियोजन रद्द कर दिया गया, जबकि पांच अन्य अभ्यर्थियों की तकनीकी खामियों के कारण उनकी नियुक्ति प्रक्रिया रोक दी गई है। संबंधित मामलों की सूचना विभाग को भेज दी गई है, और आगे आदेश मिलने के बाद नियोजन पर निर्णय लिया जाएगा।
टॉप पर रहने वाले कुछ अभ्यर्थी भी वंचित
जानकारी के अनुसार, ग्राम कचहरी सचिव पद की मेरिट लिस्ट में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले कुछ अभ्यर्थी तकनीकी या दस्तावेजीय कारणों से नियोजन पत्र से वंचित रह गए, जिससे उनमें निराशा देखी गई।