ईवीएम वेयरहाउस मघड़ा की सुरक्षा व्यवस्था का डीएम-एसपी ने किया मासिक निरीक्षण

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ ।भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार 28 मई को नालंदा के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक भारत सोनी द्वारा मघड़ा स्थित ईवीएम वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था का मासिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने वेयरहाउस परिसर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली तथा प्रत्यक्ष तैनात सुरक्षा बलों की सतर्कता का जायजा लिया। अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को संतोषजनक बताया और मौके पर मौजूद बलों को सतत निगरानी बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

इस अवसर पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण भी उपस्थित थे।
निरीक्षण का उद्देश्य ईवीएम की सुरक्षा सुनिश्चित करना तथा निर्वाचन से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं में पारदर्शिता बनाए रखना रहा।

Leave a Comment