सांख्यिकी कार्यालय में अनाधिकृत अनुपस्थिति पर डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने 16 जून को समाहरणालय स्थित जिला सांख्यिकी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान चार कर्मचारी कार्यालय अवधि में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए।

अनुपस्थित पाए गए कर्मियों में शामिल हैं –
निशिकान्त कुमार, अवर सांख्यिकी पदाधिकारी
शैलेन्द्र कुमार चौधरी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी
अंजनी कुमार, उच्च वर्गीय लिपिक
प्रेम प्रकाश शर्मा, डाटा एंट्री ऑपरेटर

जिला पदाधिकारी ने पाया कि संबंधित कर्मी अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाह एवं असंवेदनशील हैं, जो सरकारी सेवक आचार संहिता के प्रतिकूल है।

डीएम ने सभी अनुपस्थित कर्मियों को निर्देश दिया है कि वे पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण समर्पित करें कि क्यों न उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाए।

Leave a Comment